जन सुनवाई के आवेदन पत्रों का सात दिवस में निराकरण करें : कलेक्टर
रिपोर्टर : सुभाष मिश्रा
रीवा। कलेक्ट्रेट सभागार तथा कलेक्टर कक्ष में जन सुनवाई का आयोजन किया गया। जन सुनवाई में कलेक्टर प्रतिभा पाल तथा अपर कलेक्टर सपना त्रिपाठी ने आमजनता से प्राप्त 73 आवेदन पत्रों में सुनवाई की।
कलेक्टर ने कहा कि सभी अधिकारी पूरी संवेदनशीलता के साथ जन सुनवाई में प्राप्त पत्रों का सात दिवस में निराकरण कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। वरिष्ठ कार्यालयों से आवेदनों के निराकरण की लगातार मॉनीटरिंग की जा रही है। सभी अधिकारी साप्ताहिक जन सुनवाई में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें। जन सुनवाई में संयुक्त कलेक्टर पीके पाण्डेय, सहायक कलेक्टर प्रपंज आर ने भी आवेदनों में सुनवाई की। जन सुनवाई में धनेष सोनकर निवासी गाड़ा 138 ने गांव में स्वीकृत सड़क तथा पुल निर्माण का कार्य पूरा कराने के लिए आवेदन दिया। कलेक्टर ने कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग को अधूरा कार्य तत्काल शुरू कराने के निर्देश दिए। शिवनायक तिवारी निवासी अतरैला ने जमीन के नक्शे में सुधार के लिए आवेदन दिया।
कलेक्टर ने एसडीएम जवा को सात दिवस में नक्शे में सुधार के निर्देश दिए। सर्वेश कुमार दुबे निवासी बदरांव ने जमीनों की इस्तलाबी के लिए आवेदन दिया। कलेक्टर ने तहसीलदार हुजूर को तीन दिवस में इस्तलाबी करने के निर्देश दिए। रामफल हरिजन निवासी बरहदी ने आम रास्ते से अवैध कब्जा हटाकर सड़क निर्माण कराने के लिए आवेदन दिया। कलेक्टर ने तहसीलदार रायपुर कर्चुलियान तथा जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रायपुर कर्चुलियान को आवेदन में कार्यवाही के निर्देश दिए। जन सुनवाई में पंचायत द्वारा निर्माण कार्यों में अनियमितता, मजदूरी भुगतान, उपचार सहायता, भालू के हमले से घायल होने पर आर्थिक सहायता, बिजली बिलों में सुधार सहित विभिन्न विभागों से जुड़े आवेदनों में सुनवाई की गई।