रायपुर। नगर पालिक निगम रायपुर के 10 जोनों के सभी 70 वार्डों में जोनों के माध्यम से चिन्हित किये गये वार्डवार 2-2 पुराने पेड़ों एवं कुंओं के समाज हित में पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण का कार्य नगर पालिक निगम रायपुर द्वारा प्रगति पर है।
उल्लेखनीय है कि विगत दिनों नगर निगम रायपुर द्वारा राजधानी शहर निगम क्षेत्र के वार्डो में विरासत संरक्षण की दृष्टि से सांस्कृतिक, ऐतिहासिक, धार्मिक महत्व के वार्डो में स्थित पीपल व बरगद आदि प्रजातियों के पुराने पेड़ों एवं पुराने कुंओं के सफाई उपरांत जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण का निर्णय लोकहित की दृष्टि से लेकर कार्य करना जोनों के माध्यम से प्रारंभ किया गया है। इसके तहत पुराने कुंओं की सफाई का कार्य निरंतर प्रगति पर है। इससे प्राकृतिक जल स्त्रोतो के विकास सहित उनका समुचित संरक्षण का कार्य किया जाना है। वहीं पीपल, बरगद, नीम प्रजातियों के पुराने पेड़ों में समाज में महिलाओं एवं लोगों द्वारा शास्त्रों के अनुरूप श्रद्धा पूर्वक पूजा करने की सांस्कृतिक परंपरा रही है। इनमें व्यवहारिक आवष्यकता अनुसार चबूतरे आदि बनाकर उनका विकास व सौंदर्यीकरण करने का कार्य किया जाना है। इस हेतु कार्यों को शीघ्र करने जोन कमिष्नरों एवं कार्यपालन अभियंताओं द्वारा माॅनिटरिंग की जा रही है। महापौर, संस्कृति विभाग अध्यक्ष, आयुक्त ने कार्य को प्राथमिकता देने कहा है।