हमर प्रदेश/राजनीति
एकीकृत किसान पोर्टल में गन्ना किसानों का पंजीयन जरूरी
रायपुर। कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से प्रदेश में राजीव गांधी किसान न्याय योजना अंतर्गत गन्ना फसल को शामिल करने तथा गन्ना प्रोत्साहन राशि के भुगतान के संबंध में निर्देश जारी किया गया है। राजीव गांधी किसान न्याय योजना एवं सहकारी शक्कर कारखाना के अंतर्गत आने वाले गन्ना उत्पादक कृषकों को गन्ना प्रोत्साहन योजनांतर्गत लाभ प्राप्त करने के लिए आगामी खरीफ सीजन 2023 से एकीकृत किसान पोर्टल में पंजीयन कराना अनिवार्य होगा।