छत्तीसगढ़ में परीक्षा दर परीक्षा सामने आ रहा भर्ती घोटाला- ओपी चौधरी
रायपुर। छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी ने छत्तीसगढ़ में चल रहे भर्ती घोटाले और परीक्षा घोटाले पर भूपेश बघेल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में रोजगार में माफिया, भर्ती में माफिया, यह जो आशंकाएं हैं, वह परीक्षा दर परीक्षा बलवती होती जा रही हैं। अभी-अभी व्यापम ने सहायक शिक्षक के लिए मेरिट सूची जारी की। इस परीक्षा के लिए 10 जून 23 को जो प्रेस नोट जारी किया गया उसमें एक लाख 46 हजार 176 अभ्यर्थियों की उपस्थिति की बात कही गई थी। 2 जुलाई को जो परिणाम घोषित किया गया है उसमें अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट की जो संख्या है, वह 146275 है। 99 अभ्यर्थी अतिरिक्त कहां से आ गए।
श्री चौधरी ने कहा इसको लेकर सफाई के प्रेस नोट जारी किए गए हैं कि टेलीफोनिक आधार पर किया गया था। क्या पहले यह विज्ञप्ति जारी की गई थी कि टेलीफोनिक आधार पर अनुमानित उपस्थित अभ्यर्थियों की संख्या? ऐसा कुछ नहीं कहा गया। कभी इनके धावक हुसेन बोल्ड से ज्यादा तेज रफ्तार से दौड़ जाते हैं। उसमें लिपिकीय त्रुटि कह देते हैं। कभी टेलीफोनिक आधार पर लिया गया, कह देते हैं। भर्ती में माफिया, रोजगार में माफिया की आशंका हमारे छत्तीसगढ़ में लगातार बलवती होती जा रही है और छत्तीसगढ़ के युवाओं को अनेक प्रकार के अन्यायों का सामना करना पड़ रहा है जो अत्यंत दुर्भाग्य जनक है।