हमर प्रदेश/राजनीति
टी एस सिहदेव को उप मुख्यमंत्री बनाये जाने पर पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने क्या कहा, पढ़िए
रायपुर। भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा की टी एस सिहदेव जी ने मन मसोसकर उप मुख्यमंत्री का पद तो स्वीकार कर लिया है परंतु वे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को स्वीकार नहीं कर पाएंगे और जो 4 वर्ष तक अपमान का घूंट पीते रहे और जिन्हें अपना पद छोड़ना पड़ा वे तब कुछ नहीं कर पाए तो अब क्या खाक कर पाएंगे।
उन्होंने कहा कि इससे यह साबित हो गया है कि अब कांग्रेस पार्टी ने यह मान लिया है कि ईडी ने जो जांच की थी उसमें भूपेश बघेल शामिल हैं। अभी तो खेत घोटाला ,जंगल घोटाला, जमीन घोटाला, धान घोटाला, डीएमएफ घोटाला सामने आना बाकी है जनता जानना चाहती है कि टीएस सिंहदेव जी इसका विरोध करेंगे या वह भी इसमें शामिल हो जाएंगे।