मुंबई। दिल्ली में 6 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी के बीच अब भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी भरा ई-मेल गुरुवार दोपहर RBI की आधिकारिक वेबसाइट को मिला। ई-मेल में रूसी भाषा में रिजर्व बैंक को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने आज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।