रायपुर। राजधानी रायपुर के खमतराई थाना क्षेत्र में कल सुबह मिली अज्ञात लाश का मामला खमतराई पुलिस थाना टीम और राजधानी रायपुर की साइबर सेल ने कुछ ही घंटों के भीतर सुलझा लिया है । मृतक के हाथ पर लिखे एक टैटू जिसमें उसका नाम उल्लेखित था पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों और अपने मुखबिरों से सहयोग से आज सुबह लगभग 5 बजे इस हत्या के दोनों आरोपियों को धर दबोचा । । दो सगे भाइयो ने हत्या की थी । पुलिस की प्रारंभिक जांच में ही आरोपियों ने अपने किए हुए अपराध को स्वीकार किया और इस हत्या का कारण भी पुलिस को बता दिया , हत्या का कारण शराब पीने के दौरान मोबाइल नहीं देने के विवाद में दोनों भाईयों ने एक राय होकर पहले मृतक के साथ मारपीट की बाद में गुस्से में आकर उसके सिर बड़ा सा पत्थर पटककर हत्या कर दी ।
मृतक की पहचान गणेश निवासी गीता नगर खमतराई के रूप में हुई । दोनों आरोपी आपस में सग़े भाई है, पुलिस ने संजय कुर्रे और एस कुर्रे गिरफ़्तार कर लिया है ।