इंदौर। इंदौर के परदेसी पुरा थाना क्षेत्र में एक शादीशुदा महिला को शादी का आश्वासन देकर उसके साथ रेप की घटना को वर्ग विशेष के युवक ने अंजाम दिया है, फिलहाल पूरे ही मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है और उसे पूछताछ की जा रही है।
पूरा मामला इंदौर के परदेसी पुरा थाना क्षेत्र की है, परदेसी पुरा थाना क्षेत्र में रहने वाली पीड़िता ने निजी अस्पताल में काम करने वाले आफताब खान उर्फ सलमान शेख के खिलाफ रेप सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज करवाया, वहीं पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी आफताब खान उर्फ सलमान शेख को गिरफ्तार कर लिया है।
एसीपी नरेंद्र रावत को पीड़िता ने शिकायत करते हुए बताया कि उसके पिता को लकवा हो चुका था जिसके चलते उनका इलाज एक निजी अस्पताल में किया जा रहा था। इस दौरान आफताब से बातचीत हुई थी जिसके चलते आफताब पिता को इंजेक्शन लगाने घर पर आने लगा। इस दौरान आफताब ने अपना असली नाम ना बताते हुए युवती को सुदीप नाम बताया था जिसके चलते युवती आमतौर पर उससे बातचीत करने लगी और बातचीत के दौरान ही अफताब उर्फ सलमान और सुदीप ने युवती से शादी का आश्वासन देकर उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया।
लेकिन इसी दौरान युवती को सुदीप के धर्म के बारे में जानकारी लग गई और उसके बाद जब युवती ने आफताब से बात की तो उसका कहना था कि तुम धर्म बदलकर पति को छोड़कर मुझसे शादी कर लो अतः इसके बाद पीड़िता काफी घबरा गई और उसने पूरे मामले की शिकायत परदेसीपुरा पुलिस को कर दी, वहीं परदेशीपुरा पुलिस ने भी पीड़िता की शिकायत पर आरोपी आफताब उर्फ सलमान को गिरफ्तार कर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।