कॉलेज में दिव्यांग महिला के साथ रेप, आरोपी गिरफ्तार

जबलपुर। जबलपुर के सरकारी मेडिकल कॉलेज परिसर में दिव्यांग महिला के साथ हुई रेप की वारदात ने हर किसी को सकते में डाल दिया है। दिव्यांग महिला का पिछले दो महीने से जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है, इसी बीच बीती मंगलवार की तड़के हवस के अंधे एक दरिंदे ने महिला को निशाना बनाया और उसकी आबरू लूट ली।

बताया जा रहा है कि, मेडिकल कॉलेज अस्पताल के परिसर में दिव्यांग महिला रेंगते हुए जब आगे की ओर जा रही थी कि तभी आरोपी उसे उठाकर दवाई की दुकान के पीछे ले गया और उसे अपनी हवस का शिकार बना डाला। इस घटना की सूचना जैसे ही आसपास के युवकों को लगी तो उन्होंने दवाई की दुकान के पीछे जाकर देखा और आरोपी को दबोच लिया। युवक को पकड़कर स्थानीय युवकों ने गढ़ा थाना पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम विक्रम राजपूत बताया है जो इलाके का ही रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version