गुरुकुल दंडी आश्रम में 19 नाबालिगों के साथ दुष्कर्म, फरार आरोपी सेवादार को आष्टा से गिरफ्तार
उज्जैन। बड़नगर रोड स्थित गुरुकुल दंडी आश्रम में 19 नाबालिगों के साथ कुकर्म का मामला सामने आया है। बुधवार देर रात पुलिस ने फरार आरोपित सेवादार को आष्टा से गिरफ्तार कर लिया। गुरुवार 6:00 बजे पुलिस उसे लेकर उज्जैन पहुंची । इस मामले में आरोपित आचार्य राहुल को पुलिस मंगलवार रात को ही गिरफ्तार कर चुकी थी। दोनों आरोपितों के खिलाफ पुलिस ने पाॅक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में कायमी की है। महाकाल थाना प्रभारी अजय वर्मा ने बताया कि बड़नगर रोड स्थित गुरुकुल दंडी आश्रम में बच्चे वेद अध्ययन, कर्मकांड, पंडिताई सीखने आते हैं। मंगलवार को आश्रम में अभिभावकों व आश्रम संचालक गजानन सरस्वती की बैठक हुई थी।
जिसमें आश्रम में पढ़ने वाले 19 बच्चों ने अपने साथ आचार्य राहुल शर्मा व सेवादार अजय ठाकुर द्वारा कुकर्म किए जाने की बात कही थी। इसके बाद संचालक सरस्वती में पुलिस बुलाकर राहुल शर्मा को गिरफ्तार करवा दिया था। अजय ठाकुर को पुलिस तलाश कर रही थी। बुधवार देर रात पुलिस ने उसे आष्टा से गिरफ्तार कर लिया। गुरुवार सुबह 6 बजे पुलिस उसे लेकर उज्जैन पहुंची थी। पुलिस का कहना है कि आरोपी को दोपहर में कोर्ट में पेश किया जाएगा। मामले की जांच को लेकर एसपी प्रदीप शर्मा ने बुधवार को ही एसआईटी का गठन कर दिया है। बताया जा रहा है कि आश्रम के सभी 19 पीड़ित बच्चों को अभिभाषक वहां से निकलने की तैयारी कर रहे हैं।