छत्तीसगढ़ में रेंज आईजी के प्रभाव क्षेत्र बदले गये
रायपुर। आगामी विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव के मद्देनजर और गृह विभाग के प्रशासनिक फेरबदल लेकर छत्तीसगढ़ गृह विभाग मंत्रालय ने प्रदेश के कई रेंज आई जी ऑफिसरों का स्थानांतरण आदेश जारी किया गया ।
रायपुर रेंज की तरह अब छत्तीसगढ़ पुलिस अन्य आईजी रेंज में भी दो आई जी का पद निर्मित कर पद-स्थापना की गई है इस तरह का प्रयोग सबसे पहले रायपुर रेंज में किया गया था।
डॉ. आनंद छाबड़ा बिलासपुर के नए आई जी होंगे। रतन लाल डाँगी को सिर्फ़ रायपुर राजधानी के आई जी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। अंकित गर्ग को सरगुजा की कमान दी गई है। अब बी एन मीणा दुर्ग , बेमेतरा और बालोद के आई जी होंगे। वहीं राहुल भगत को राजनांदगाँव , कबीरधाम , खैरागढ़ जिला एवं मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी का प्रभार दिया गया है। राम गोपाल गर्ग को उप पुलिस महानिरीक्षक रायगढ़ , सक्ती और जशपुर का प्रभार सौंपा गया है।