कलेक्टर की उपस्थिति में किया गया मतदान दलों का रेण्डमाईजेशन

रिपोर्टर : रवि गांधरला

बीजापुर। बस्तर लोकसभा अंतर्गत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-89 बीजापुर (अजजा) के लिए लोकसभा सामान्य प्रेक्षक डॉ. जे गणेशन के द्वारा जगदलपुर से विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से तथा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग पाण्डेय की उपस्थिति में गुरुवार को जिला कार्यालय के एनआईसी कक्ष में लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र बस्तर के अंतर्गत जिला बीजापुर के 245 मतदान केन्द्रो में निर्वाचन कराने हेतु मतदान दलों का जिला स्तरीय द्वितीय रेण्डमाईजेशन किया गया।

जिले के 245 मतदान केन्द्रों के लिए 03 दिव्यांगजन, 17 संगवारी  मतदान दल का रेण्डमाईजेशन किया गया। जिसमें रिजर्व मतदान दल सहित 108 दल, हेलीकॉप्टर दल सहित 220 सड़क मार्ग मतदान दलों सहित कुल 348 मतदान दलों के कर्मचारियों को मतदान दलों के लिए चिन्हांकित किया गया। इस दौरान सहायक रिर्टर्निंग अधिकारी जागेश्वर कौशल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी नारायण प्रसाद गवेल, डिप्टी कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी उत्तम सिंह पंचारी, जिला शिक्षा अधिकारी रमेश निषाद एवं जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी लुपेन्द्र महिनाग उपस्थित थे।

Exit mobile version