हमर प्रदेश/राजनीति
सुबह-सुबह किसानों से मिले रामविचार नेताम, किसानों का जाना कुशल क्षेम
बलरामपुर @ सोमनाथ यादव। सनावल क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत पचावल में मॉर्निंग वॉक करते पहुंचे रामविचार नेताम एवं पुष्पा नेताम ने बहुत ही आत्मीयता एवं सादगी से कार्यकर्त्ताओं से मिलते हुए उनका कुशल क्षेम पूछा । अपने बीच प्रिय नेता को देख लोगों में उल्लास का माहौल रहा। जहां पर लोगों ने इस बार कांग्रेस की सरकार को उखाड़ फेंकने की बात कही और छत्तीसगढ़ में प्रचंड बहुमत की भाजपा की सरकार लाने की बात कही।