ऋण लेकर रामकुमार ने खोली वेल्डिंग दुकान, हो रही आमदनी
बेमेतरा। राज्य और केन्द्र सरकार स्वरोजगार के लिए तमाम तरह की योजनाएं संचालित कर रही है जिससे ऐसे युवा जो अपना स्वयं का रोजगार स्थापित करना चाहते हैं वे राज्य और केन्द्र शासन की योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं। ऐसी योजना में अंत्यावसायी विभाग अन्तर्गत संचालित स्माल बिजनेस योजना के तहत जिले के नवागढ़ विकासखण्ड के ग्राम मुरता निवासी रामकुमार मेहर ने 2 लाख रुपये का ऋण लेकर घर पर ही वेल्डिंग की दुकान खोली। जिससे उनकी आमदनी अच्छी होने लगी है। इस योजना से लाभांवित होकर वे अपने और अपने परिवार का पहले से अच्छा भरण-पोषण कर रहे है। उन्होने बताया कि पहले उन्हे आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता था। ज्यादा पढ़े लिखे नहीं होने के कारण उन्हे कोई रोजगार नहीं मिल रहा था।
श्री रामकुमार ने बताया कि एक दिन वे नवागढ़ के जनपद कार्यालय रोजगार के लिए ऋण एवं अन्य आर्थिक मदद की जानकारी लेने गए, तो कार्यालय के कर्मचारियों द्वारा जानकारी दी गई कि जिला अंत्यावसायी कार्यालय में कई तरह की योजनाएं स्वरोजगार के संचालित की जाती है। वहां संपर्क कर अपने व्यवसाय के लिए ऋण हेतु आवेदन दे सकते हैं। उन्होने बिना देरी किए अंत्यावसायी अधिकारी से संपर्क किया और उनके बताए अनुसार वेल्डिंग दुकान के लिए ऋण हेतु आवेदन दिया। अधिकारी द्वारा आवेदन के साथ लगाए गए दस्तावेजों का परीक्षण कर मुझे 2 लाख रुपये का ऋण स्वीकृत किया। इस राशि से मैने अपने घर में एक छोटी सी वेल्डिंग की दुकान खोली। कुछ दिनों बाद मेरी दुकान अच्छी चलने लगी, जिससे मुझे आय हो रही है।