पण्डो समाज को गुमराह करने पर जिला सचिव पद से हटाए गए रामबेलास पण्डो, बलरामपुर पण्डो समाज के नये जिला सचिव रामप्यारे पण्डो नियुक्त

रामचंद्रपुर @ सोमनाथ यादव। पण्डो समाज कार्यालय ग्राम महादेव पुर खुटरा पारा में पण्डो जनजाति समाज कल्याण समिति जिला बलरामपुर के पण्डो समाज कल्याण समिति जिला बलरामपुर के जिला अध्यक्ष नंदकेश्वर पण्डो की अध्यक्षता में पण्डो समाज का जिला स्तरीय, ब्लॉक स्तरीय व ग्राम स्तरीय पदाधिकारियों के बैठक का आयोजन किया गया।

इस दौरान उपस्थित पण्डो समाज के सदस्यों द्वारा यह प्रस्ताव रखा गया कि पण्डो जनजाति समाज कल्याण समिति जिला बलरामपुर के -जिला सचिव रामबेलास पण्डो निवासी ग्राम डुगरू (तेंदुआ) जिला उपाध्यक्ष अशोक पण्डो निवासी ग्राम आनंद पुर, ब्लॉक सह सचिव धनराज पण्डो वाड्रफनगर कोटराही द्वारा लगातार पण्डो समाज विरोधी कार्य किया जा रहा था। पण्डो समाज के अनभिज्ञ लोगों को अन्य क्षेत्रों में गुमराह करने का काम किया जा रहा था। अतः रामबेलास पण्डो जिला सचिव बलरामपुर, अशोक पण्डो जिला उपाध्यक्ष, धनराज पण्डो ब्लॉक सह सचिव को पण्डो समाज कल्याण समिति बलरामपुर छत्तीसगढ़ के संगठन के पद से हटाने का प्रस्ताव रखा गया। उक्त प्रस्ताव पर विचार विमर्श कर सर्व सहमति से पारित किया गया और रामबेलास पण्डो, अशोक कुमार पण्डो, धनराज पण्डो को सामाजिक पदों से हटाकर रामप्यारे पण्डो महादेव पुर निवासी को जिला सचिव बनाया गया। इसके साथ रामा पण्डो जिला संरक्षक, महेंद्र पण्डो जिला उपाध्यक्ष, रघुनाथ पण्डो जिला उपाध्यक्ष, रमेश पण्डो जिला सचिव पदों पर नियुक्त किया गया।

Exit mobile version