ब्यूरो चीफ : किशोर कुमार रामटेके
किरंदुल। कई वर्षों के बाद पूरा भारतवर्ष राम नाम के नारों से गूंज रहा है। इस कड़ी में किरंदुल के रामनवमी आयोजन समिति के सदस्यों ने किरंदुल में भी राम नाम की गूंज के लिए बीड़ा उठाया है।
जिसके तहत समिति के सदस्यों द्वारा हर समाज एवं हर मंदिरों के प्रमुखों के घर जाकर श्रीफल व अयोध्या से आए आमंत्रण पत्र को वितरण कर रहे हैं और सभी से आग्रह की जा रही है, कि 22 जनवरी को अपने घरों को सजा दीप जलाए और दिवाली मनाये।