रायपुर। अयोध्या में राम वन गमन पर केंद्रित ‘छत्तीसगढ़ में राम’ लोक नृत्य नाटिका का 14 से 17 जनवरी तक मंचन किया गया। 17 जनवरी को तुलसी उद्यान के विराट मंच पर अंतिम दिवस मंचन किया गया। इस दौरान हजारों दर्शकों के साथ विशेष रूप से अयोध्या के आचार्य महंत जालेश्वर महाराज उपस्थित रहे। कार्यक्रम के पश्चात जालेश्वर महराज ने सभी कलाकारों को आशीर्वाद प्रदान किया। संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश शासन के सहायक संचालक द्वारा सभी कलाकारों का शाल तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मान किया गया।
नृत्य नाटिका के लेखक निर्देशक संगीतकार तथा गायक वरिष्ठ लोक कलाकार राकेश तिवारी है। सहयोगी कलाकार के रूप में डॉक्टर पुरुषोत्तम चंद्राकर ,नरेंद्र यादव, मोहन साहू ,सविता तिवारी ,विशाल वर्मा ,हेमलाल पटेल ,लक्ष्मी सैनी ,सतीश वर्मा, रोहित साहू संत फरिकार , संध्या पटौती मनीष लदेर आदि उपस्थित रहे।