जिला स्तरीय से मनाया गया राम भक्त गुहा निषाद राज जयंती समारोह

रिपोर्टर : किशोर कुमार रामटेके

किरंदुल। दंतेवाड़ा जिले के किरंदुल में जिला स्तरीय से राम भक्त गुहा निषाद जयंती समारोह का आयोजन श्री राम जी के 500 वर्ष पश्चात अयोध्या नगरी में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर किरंदुल में भी केवट निषाद समाज के द्वारा भक्त गुहा राम निषाद की जयंती के अवसर पर भव्य रूप से जिला स्तरीय कार्यक्रम रखा गया था, जिसमें बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम और राम लाल की पूजा अर्चना की गई।

जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर एनएमडीसी के महाप्रबंधक प्रोडक्शन आर राजा कुमार उपस्थित हुए और नगर पालिका अध्यक्ष मृणाल राय की उपस्थिति भी रही और तहसील साहू समाज किरंदुल की उपस्थिति रही और किरंदुल के विभिन्न समाज के अध्यक्ष उपस्थित थे।

Exit mobile version