त्रिवेणी संगम में सवा लाख दीप प्रज्वलित कर दीपोत्सव मनाए राजिमवासी

रिपोर्टर : लोकेश्वर सिन्हा

गरियाबंद। अयोध्या में भगवान श्रीराम जी की प्राण–प्रतिष्ठा को लेकर श्रीराम जी के ननिहाल छत्तीसगढ़ में भी हर्षोल्लास का माहौल है, प्रयाग नगरी राजिम में तो मानो दीपावली का त्यौहार लौट आया हो, राजिम के राजीव लोचन मंदिर, कुलेश्वरनाथ मंदिर, राम मंदिर में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हुए है।

आज के इस ऐतिहासिक दिन को लोग अपने–अपने तरीके से पर्व की तरह मना रहे हैं, राजीव लोचन ट्रस्ट के द्वारा मंदिर परिसर में एलईडी स्क्रीन लगाकर अयोध्या में चल रहे प्राण–प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण दिखाया गया, जिसे देखने बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे, वहीं मंदिरों को फूल–मालाओं और लाइट से सुसज्जित किया गया है, बता दें कि शाम को त्रिवेणी संगम में सवा लाख दीप प्रज्वलित कर राजिमवासी दीपोत्सव मनाने वाले है।

Exit mobile version