छत्तीसगढ़
राजिम कुंभ कल्प की तैयारियां जोरों पर, एसडीआरएफ और फायर सेफ्टी की टीमों ने किया मॉकड्रिल
रिपोर्टर : लोकेश्वर सिन्हा
गरियाबंद। राजिम कुंभ कल्प की तैयारियां जोरों पर है, इस बीच सुरक्षा के मद्देनजर आज एसडीआरएफ और फायर सेफ्टी की टीमों ने कुंभ स्थल पहुंचकर मॉकड्रिल कर सुरक्षा संबंधित जानकारी लोगों को दी गई, एसडीआरएफ की टीम ने मॉकड्रिल कर आपातकालीन स्थिति से कैसे निपटा जाए उसे लेकर ट्रायल किया।
दरअसल राजिम कुंभ कल्प के दौरान लाखों लोग पहुचेंगे, जिसे देखते हुए लक्ष्मण झूला, शाही कुंड, त्रिवेणी संगम तट सहित पूरे मेला स्थल में आग, पानी से कैसे निपटे उसे लेकर मॉकड्रिल किया गया।