राजिम विधायक रोहित साहू ने तिलक लगाकर व मिठाई खिलाकर नवप्रवेशी बच्चों का किया स्वागत
गरियाबंद। नवीन शिक्षा सत्र 2024-25 में जिला स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय गरियाबंद में आयोजित किया गया। जिला स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में राजिम विधायक रोहित साहू के मुख्य अतिथ्यि में तिलक लगाकर एवं मिठाई खिलाकर नवप्रवेशी बच्चों का स्वागत किया।
शाला प्रवेशोत्सव के अवसर पर विधायक रोहित साहू द्वारा मुख्यमंत्री का संदेश वाचन किया गया। इस दौरान श्री साहू ने कहा कि बच्चें देश का भविष्य है उन्हें अच्छा पढ़ाई करते हुए समाज एवं देश में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने का स्थान निर्धारित करना चाहिए। उन्होने कहा कि राज्य शासन द्वारा बच्चों के बेहतर शिक्षा के लिए विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। राज्य सरकार द्वारा शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए बेहतर कार्य कर रहा है। इसके लिए हम सबकों मिलकर शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व एवं क्रांतिकारी कदम लाना होगा। इसके लिए शिक्षक भी नियमित रूप से स्कूल पर उपस्थित रहे और ईमानदारीपूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहन करे। इसके अलावा उन्होंने कहा कि जिले के सभी स्कूलों में जहां रिक्त जगह है वहां पर पौधरोपण भी करें और उन पौधों को सहेजने का कार्य करें।
इस अवसर पर नगर पालिका गरियाबंद के अध्यक्ष श्री अब्दुल गफ्फार मेमन ने कहा कि जिले में कोई भी बच्चा स्कूल जाने से वंचित न हो, इसका विशेष ध्यान रखे। जिन बच्चों का भर्ती अभी नहीं हो पाया है। ऐसे छूटे हुए बच्चों को स्कूल में भर्ती कराये। इस दौरान उन्होंने बताया कि स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के बच्चों के सर्वांगीण विकास एवं खेलकूद सामग्री के लिए उनके मद से पूर्व में दो लाख रुपये प्रदान किया गया था। आज शिक्षा सत्र खुलने शिक्षकों के अनुरोध पर बच्चों के सर्वांगीण विकास एवं खेलकूद सामग्री के लिए तीन लाख रूपये की घोषणा की है। उन्होंने सभी बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करने कहा। इस दौरान उन्होंने बच्चों को पाठ्य पुस्तकों के साथ-साथ शाला गणवेश का वितरण भी की तथा सरस्वती सायकिल भी वितरण किया गया। उन्होंने नव प्रवेशी विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी ए.के. सारस्वत ने विभागीय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। अवसर पर जनपद अध्यक्ष श्रीमती लालिमा ठाकुर, उपाध्यक्ष सुरेंद्र सोनटेके, राजेश साहू, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रीता यादव, जिला मिशन समन्वयक के. एस. नायक, बीआरसीसी गरियाबंद तेजेश शर्मा, बी.आर.सी.सी.देवभोग श्री दुल्लूराम सोरी संकुल शैक्षिक समन्वयक, प्राचार्य, शिक्षक एवं बच्चों सहित हजारों लोग उपस्थित थे।