राजिम कुंभ को रामोत्सव के रूप में भव्य तरीके से मनाया जाएगा : बृजमोहन अग्रवाल

रिपोर्टर : लोकेश्वर सिन्हा
गरियाबंद। राजिम कुंभ कल्प की बैठक को लेकर धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल राजिम पहुंचे थे, जहां उन्होंने अधिकारियों की बैठक ली, इस दौरान बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि विधानसभा सत्र की पहली बैठक में ही राजिम कुंभ कल्प करने का प्रस्ताव पारित किया जाएगा।
उन्होंने यह भी कहा है कि इस बार राजिम कुंभ को रामोत्सव के रूप में भव्य तरीके से मनाया जाएगा, आपको बता दें कि पिछली कांग्रेस सरकार ने राजिम कुंभ का नाम बदलकर राजिम माघी पुन्नी मेला कर दिया था, लेकिन एक बार फिर छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बन गई है, जिसके बाद राजिम कुंभ मेला के स्वरूप को और विस्तार देते हुए पुनः राजिम कुंभ कल्प करने विधानसभा में प्रस्ताव पारित करने की बात की है, उन्होंने कहा है कि अयोध्या में प्रभु श्रीराम जी की प्राण प्रतिष्ठा बहुत ही भव्य तरीके से किया गया है।
छत्तीसगढ़ श्रीराम जी का ननिहाल है, यहां पर भी राजिम कुंभ कल्प का भव्य आयोजन किया जाएगा, इस वर्ष राजिम मेला 24 फरवरी से 08 मार्च तक होगा, प्रारंभिक तैयारी बैठक में आज साधु–संत, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक सहित तीनों जिले गरियाबंद, धमतरी और रायपुर के अधिकारी–कर्मचारी मौजूद रहे।