मांघ पूर्णिमा से महाशिवरात्रि तक चलने वाले राजिम कुंभ कल्प का विधिवत हुआ उद्घाटन

राजिम। मांघ पूर्णिमा से महाशिवरात्रि तक चलने वाले राजिम कुंभ कल्प का देर शाम मुख्य मंच से विधिवत उद्घाटन किया गया, इस अवसर पर महामंडलेश्वर अग्निपीठाधीश्वर श्री रामकृष्णानद जी महाराज (अमरकंटक) की उपस्थिति में राजिम कुंभ कल्प का विधिवत उद्घाटन किया गया, इस अवसर पर धर्मस्व, पर्यटन, संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, वरिष्ठ मंत्री रामविचार नेताम, मंत्री टंकराम वर्मा सहित सांसद विधायक मौजूद रहे।

इस दौरान अतिथियों ने सर्वप्रथम भगवान राजीव लोचन मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना कर प्रदेश के खुशहाली की कामना कर गंगा आरती में शामिल हुए, जिसके बाद मुख्य मंच में संत समाज का स्वागत कर उनके आशीर्वाद से राजिम कुंभ कल्प का शुरुवात किया गया। इस दौरान मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा की प्रत्येक वर्ष होने वाला राजिम कुंभ कल्प छत्तीसगढ़ को पूरे देश दुनिया में एक अलग पहचान दिलाएगा संतों के आशीर्वाद से राजिम कुंभ कल्प एक नया कीर्तिमान स्थापित करेगा।

Exit mobile version