राजिम। छत्तीसगढ़ के प्रयागराज राजिम में कुंभ कल्प का भव्य शुभारंभ हो चुका है। अमरकंटक से आए महामण्डलेश्वर रामकृष्णनंद जी महाराज के उपस्तिथि में भगवान राजीव लोचन की पूजा अर्चना ब्राम्हणों के वैदिक मंत्र साधु संतों के चरण पादुका पूजन के साथ शुभारंभ हुआ है, राजिम कुंभ 24 फरवरी से 8 मार्च महाशिवरात्रि तक चलेगा।
शुभारंभ पर पर्यटन एवं धर्मस्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, मंत्री रामविचार नेताम, टंकराम वर्मा, सांसद चुन्नीलाल साहू, विधयाक अजय चंद्राकर, रोहित साहू के साथ क्षेत्र के जनप्रतिनिधि मौजूद रहे और कुंभ कल्प के शुभारंभ के साक्षी बने देशभर से आए लाखो श्रद्धालु, इस मौके पर पर्यटन एवं धर्मस्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि अयोध्या में रामलला के विराजमान होने के बाद भारत की धरती पर प्रतिवर्ष होने वाली राजिम कुंभ कल्प की शुरुआत होने पर समस्त साधु–संतों को प्रणाम किया है और कहा है कि पांच साल के इंतजार के बाद अपनी पुरानी वैभव और प्रतिष्ठा के साथ राजिम कुंभ की शुरुआत हुई है ।