सीएम साय पहुंचे राजिम, भक्त राजिम माता जयंती मोहत्सव में हुए शामिल

गरियाबंद। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पहुँचे धर्म नगरी, त्रिवेणी संगम राजिम।

भक्त राजिम माता जयंती में शामिल होने पहुँचे है सीएम।

उप मुख्यमंत्री अरुण साव, व पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू भी है शामिल।

साहू समाज ने किया मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत।

बड़ी संख्या में कार्यक्रम में शामिल होने पहुँचे है साहू समाज के लोग।

त्रिवेणी संगम में आयोजित है आज भक्त राजिम माता जयंती मोहत्सव।

Exit mobile version