राजधानी रायपुर पुलिस का दावा अपराधों में कमी, आंकड़ों में दावों की पोल खुली

जनवरी से मई में जहां 2021 में आर्म्स एक्ट में 95 प्रकरण रहे वहीं 2023 में 375 प्रकरण दर्ज और कार्यवाही

रायपुर। रायपुर पुलिस की तरफ से अपराधों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की गई है। पुलिस ने आकड़े जारी कर बताया कि वर्ष 2022 के माह जनवरी से माह मई की तुलना में वर्ष 2023 के माह जनवरी से माह मई तक में हत्या के प्रकरणों में 4 प्रतिशत की कमी आई है, साथ ही चाकूबाजी के प्रकरणों में भी 56 प्रतिशत की कमी आई है। इसी प्रकार वर्ष 2023 में सट्टा संचालन करने वालों के विरूद्ध प्रतिशत एवं नशे का काला कारोबार करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए नारकोटिक्स एक्ट में 22 प्रतिशत अधिक कार्यवाही की गई है। आर्म्स एक्ट के प्रकरणों में भी 15 प्रतिशत अधिक कार्यवाही की गई है।

वर्ष 2021 के माह जनवरी से माह मई तक हत्या के 25 प्रकरण, चाकूबाजी के 84 प्रकरण दर्ज किये गये थे तथा नारकोटिक्स एक्ट के 56 प्रकरणों में 82 आरोपी, आर्म्स एक्ट के 95 प्रकरण में 103 आरोपी एवं सट्टा के 229 प्रकरणों में 242 आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई थी।

वर्ष 2022 के माह जनवरी से माह मई तक हत्या के 28 प्रकरण, चाकूबाजी के 85 प्रकरण दर्ज किये गये थे तथा नारकोटिक्स एक्ट के 66 प्रकरणों में 107 आरोपी, आर्म्स एक्ट के 317 प्रकरण में 323 आरोपी एवं सट्टा के 143 प्रकरणों में 163 आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई थी।

इस वर्ष 2023 के माह जनवरी से माह मई तक हत्या के 27 प्रकरण, चाकूबाजी के 37 प्रकरण दर्ज किये गये है तथा नारकोटिक्स एक्ट के 80 प्रकरणों में 117 आरोपी, आर्म्स एक्ट के 375 प्रकरण में 379 आरोपी एवं सट्टा के 283 प्रकरणों में 306 आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई है।

Exit mobile version