IPL : राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को 4 विकेट से हराया

स्पोर्ट्स डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग में शुक्रवार को राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को 4 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही राजस्थान की प्लेऑफ में पहुँचने की उम्मीद जीवित है। इसके लिए उसे अन्य मैच के परिणाम पर निर्भर रहना पड़ेगा।

धर्मशाला में खेले गए इस मुकाबले में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 187 रन का स्कोर खड़ा किया। पंजाब के सैम करन 49 रन पर नाबाद लौटे, जबकि शाहरुख खान ने नाबाद 41 रन की पारी खेली। उनसे पहले विकेटकीपर जितेश शर्मा 44 रन बनाकर आउट हुए। राजस्थान के नवदीप सैनी को तीन, ट्रेंट बोल्ट और एडम जंपा को एक-एक विकेट मिला।

इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने 19.4 ओवर में टारगेट को हासिल कर लिया। राजस्थान के यशस्वी जायसवाल ने 50, देवदत्त पड्‌डीकल ने 51, शिमरोन हेटमायर ने 46 रन की पारी खेली। पंजाब के लिए कगिसो रबाडा ने 2 विकेट लिए, वहीं सैम करन, अर्शदीप सिंह और नाथन एलिस को एक-एक विकेट मिला।

Exit mobile version