Raipur : ग्रामीण क्षेत्रों में नो पार्किंग में खड़ी वाहन , तीन सवारी, रंगीन फिल्म, बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट पर की गई चालानी कार्यवाही।

रायपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला रायपुर प्रशांत कुमार अग्रवाल के द्वारा रायपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ते हुए सड़क दुर्घटना के रोकथाम हेतु यातायात जन जागरूकता कार्यक्रम के साथ-साथ उल्लंघनकर्ता वाहन चालकों पर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था, उसके परिपालन में श्री जयप्रकाश बढ़ई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर के निर्देशन पर श्री गुरजीत सिंह उप पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर के नेतृत्व में ग्रामीण थाना क्षेत्र एवं अत्यधिक सड़क दुर्घटना जन्य क्षेत्र मंदिर हसौद, सेजबहार, धरसीवा, विधान सभा थाना क्षेत्र में हाईवे एवं हाईवे के किनारे सड़क पर वाहन पार्क करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ अभियान कार्यवाही करते हुए 82 वाहनों पर नो पार्किंग के तहत कार्यवाही की गई एवं भविष्य में आम रोड पर वाहन पार्क नहीं करने हिदायत दी गई, साथ ही बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चलाने- 41, बिना सीट बेल्ट के कार चलाने वाले-76, कार में रंगीन फिल्म लगाने वाले-11, दोपहिया में तीन सवारी चलने वाले-24, शराब पीकर गाड़ी चलाने-2 एवम् अन्य-16 कुल 252 वाहन चालकों के विरुद्ध भी कार्यवाही की गई।

अपील:- विश्लेषण से पता चला है कि जिले में होने वाले सड़क दुर्घटना में से 68% दुर्घटनाएँ रायपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में होते है अतः ग्रामीण क्षेत्र के वाहन चालकों से अपील है कि यातायात के समस्त नियमों का पालन कर सावधानीपूर्वक वाहन चलायें।

Exit mobile version