रायपुर। आज यूनिफाइड कमांड की महत्वपूर्ण बैठक हुई. इस हाईलेवल बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, डीजीपी अशोक जुनेजा सीआरपीएफ, बीएसएफ, आईटीबीपी, आईबी सहित केंद्र और राज्य सरकारों के अधिकारी मौजूद रहे।
करीब 2 घंटे तक चली इस बैठक में नक्सल ऑपरेशन और शांतिपूर्ण चुनाव सहित कई विषयों पर विशेष रणनीतिक चर्चा हुई। बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि बैठक में अधोसंरचना से जुड़े कई विषयों और केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं पर चर्चा हुई। नक्सल गतिविधियों में कमी आई है। नक्सल प्रभावित इलाकों में 75 नए कैम्प खुले हैं। अबूझमाड़ के अंदर तक सरकार की पहुंच हुई है। ढाई लाख किलोमीटर तक की सड़के बस्तर के इलाके में बनी है। 34 बड़े पुल-पुलिया बने हैं. नक्सलवाद पर अंकुश लगा है।