रायपुर। पत्नी को प्रताड़ित कर उसे आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले पति को रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला टिकरापरा थाना का है।
दरअसल 6 अप्रैल को एक महिला ने घर की छत से कूदकर अपनी जान दे दी थी। इस मामले में थाना टिकरापारा में मर्ग क्रमांक 20/ 24 धारा 174 जा फौ मर्ग कायम कर मामला दर्ज किया गया था। जांच के दौरान जानकारी मिली कि 6 अप्रैल को मृतिका ने अपने बच्चे को थप्पड़ मार दिया था। इस बात से नाराज उसके पति ने उसके साथ मारपीट की और उसे मायके छोड़ने की बात की। इससे नाराज होकर महिला ने निर्माणाधीन मकान की छत से कूदकर जान दे दी। जिस पर अपराध क्रमांक 199/2024 धारा 306 भादवि पंजीबद्ध कर मृतिका के पति मुकेश निषाद (पिता विश्वनाथ निषाद उम्र 23 साल निवासी कोहका थाना तिल्दा नेवरा जिला रायपुर) को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।
गिरफ्तार आरोपी
मुकेश निषाद पिता विश्वनाथ निषाद उम्र 23 साल निवासी कोहका थाना तिल्दा नेवरा जिला रायपुर छत्तीसगढ़
कार्यवाही में निरीक्षक दुर्गेश रावटे थाना प्रभारी टिकरापारा, उप निरीक्षक पवन पटवा, की महत्वपूर्ण भूमिका रही।