नशे के खिलाफ रायपुर पुलिस की कार्रवाई, नशीली टेबलेट्स के साथ टीटू गिरफ्तार

रायपुर। नशे के खिलाफ रायपुर पुलिस की कार्रवाई जारी है। इसी तारतम्य में 18 जनवरी को थाना प्रभारी माना कैम्प के नेतृत्व में थाना माना पुलिस की टीम ने  बनरसी नहर पुलिया के पास आरोपी टीटू ऊर्फ मोहम्मद ऐहतेशामुद्दीन को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कुल 126 नग प्रतिबंधित नशीला टेबलेट नाइट्रोसन-10 जब्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना माना कैम्प में अपराध क्रमांक 25/2024 धारा 22(ख) नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की।

गिरफ्तार आरोपी

टीटू ऊर्फ मोहम्मद ऐहतेशामुद्दीन पिता केशर खान उम्र 33 वर्ष निवासी मुकाम नई जमीन माना कैम्प जिला रायपुर।

Exit mobile version