छत्तीसगढ़राजनीतिरायपुरहमर प्रदेश/राजनीति
प्रदेश में बढ़ते अपराध को लेकर रायपुर सांसद बृजमोहन ने कहीं बड़ी बात, कांग्रेस पर साधा निशान
रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने पूर्व मंत्री टीएस बाबा को लेकर कहीं बड़ी बात
रायपुर। रायपुर सेंट्रल जेल के बाहर हुई गोलीबारी के सवाल का जवाब देते हुए बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि देश प्रदेश के समस्त जनता ने दिवाली महापर्व की खुशी मनाई है और कांग्रेस की आदत है लोगों की खुशी में खलल डालने की।
कांग्रेस को प्रदेश की तरक्की व उन्नति पसंद नहीं आती है वह पहले अपने 5 साल के कार्यकाल को देख ले जब रायपुर चाकूपूर बन गया था चाकू से कितनी हत्या होती थी अपने कार्यकाल में हुई घटनाओं पर उन्हें चिंतन करना चाहिए।
छत्तीसगढ़ की जनता ने 5 साल के लिए विष्णुदेव साय जी की सरकार को चुना है और वो अपना 5 साल का कार्यकाल पूरा करेगी और छत्तीसगढ़ की समस्त जनता महतारी बहिनी गरीब मजदूर किसाने की हित के लिए सब काम करेगी।