Raipur : महापौर एजाज ढेबर एवं रायपुर उत्तर विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा ने किया सामुदायिक भवन के प्रथम तल का लोकार्पण
रायपुर। आज नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर एवं रायपुर उत्तर विधायक औऱ छत्तीसगढ़ राज्य गृह निर्माण मण्डल के अध्यक्ष कुलदीप सिंह जुनेजा ने नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्रमांक 4 के तहत पण्डित रविशंकर शुक्ल वार्ड क्रमांक 35 के क्षेत्र में दुर्गा मैदान से लगे सामुदायिक भवन के प्रथम तल का लोकार्पण फीता काटकर करते हुए पण्डित रविशंकर शुक्ल वार्ड के पार्षद एवं नगर निगम संस्कृति एवं पर्यटन विभाग के अध्यक्ष आकाश तिवारी, वार्ड के निवासी पद्म श्री से अलंकृत सुप्रसिद्ध भजन गायक मदन चौहान की विशेष उपस्थिति में वार्ड वासियों को शानदार सौगात दी.
लोकार्पण के अवसर पर प्रमुख रूप से यादव समाज के प्रमुख विश्वनाथ यादव एवं सामाजिक कार्यकर्त्ता गणेश राम साहू शेखर चौधरी सुब्बा राव कृष्णा सावरकर उपस्थित थे.वार्ड पार्षद एवं एमआईसी सदस्य श्री आकाश तिवारी ने वार्ड 35 में सामुदायिक भवन के प्रथम तल का लोकार्पण करने पर महापौर एजाज ढेबर एवं रायपुर उत्तर विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा सहित विशेष रूप से उपस्थित वार्ड के निवासी पद्मश्री मदन चौहान को को समस्त वार्डवासियों की ओर से हार्दिक धन्यवाद दिया।