रायपुर जिला अर्बन पब्लिक सर्विस सोसायटी ने पंडरी के दुकानदारों का शुरू किया व्यवस्थापन
लाइसेंसी दुकानदारों को दुकान आबंटन शुरू, गैर लाइसेंसी दुकानदारों के लिए 24 दुकानें आरक्षित, निश्चित शुल्क देकर ले सकेंगे दुकानदार, 12 दुकानों की होगी खुली निविदा
रायपुर। जिला अर्बन पब्लिक सर्विस सोसायटी रायपुर द्वारा अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल भाठागांव में निर्मित वेंडिंग जोन में पंडरी के पुराने बस स्टैंड के व्यापारियों हेतु दुकानों का आबंटन शुरू कर दिया गया है।
भाठागांव के नये बस टर्मिनल में निर्मित 102 दुकानों में से 90 दुकानों के संबंध में निर्णय लिया गया है। इन 90 दुकानों में से 66 लाइसेंसी दुकानदारों को दुकान आबंटन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पंडरी बस स्टैंड में अतिक्रमण कर दुकानों का संचालन कर रहे दुकानदारों के लिए 24 दुकान आरक्षित रखे गए हैं, इन दुकानदारों द्वारा निश्चित शुल्क अदा करने पर उन्हें उक्त दुकान आबंटित किए जाएंगे। रिक्त 12 दुकानें खुली निविदा के माध्यम से आबंटित की जाएगी।