हमर प्रदेश/राजनीति
Raipur Breaking : छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में हो रही लगातार बारिश, नदी -नाले उफान पर, राजधानी में पानी में घर में फंसे लोगों को निकालने चली बोट
रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश के कई इलाकों में हो रही लगातार बारिश से जहां नदी नाले उफान पर है। वहीं राजधानी में कल रात हुई बारिश से कई क्षेत्रों में जल भराव की स्थिति निर्मित हो गयी है। जिससे स्थानीय निवासियों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
राजधानी रायपुर से लगे हुए सेजबहार में इस बारिश से अनेक रहवासियों के घर डूबने की स्थिति में आ गये है । यह स्थिति आज दोपहर 12:00 बजे की है । क्षेत्र में बारिश से प्रभावित हुए व्यक्तियों को एसडीआरएफ के जवानों ने बोटों के सहारे निकालने का कार्य शुरू कर दिया है ।