रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष और वर्तमान में लोरमी विधायक धरमजीत सिंह ने बीजेपी प्रवेश किया, केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री और छत्तीसगढ़ के चुनाव सह प्रभारी मनसुख मंडविया, बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ.रमन सिंह, बीजेपी अध्यक्ष अरुण साव, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल , वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल समेत पार्टी के सभी बड़े नेता मौजूद रहे । चार बार के विधायक है धरम जीत सिंह, 2018के विधानसभा चुनाव में जोगी कांग्रेस के टिकट से बने विधायक थे । पूर्व आईएफएस एस डी बडगैया ने भी बीजेपी प्रवेश किया।