Raipur Breaking : मलिकार्जुन खड़गे के आगमन पर बोले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पढ़िए
रायपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के छत्तीसगढ़ आगमन को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है, कि भरोसे के सम्मेलन में कांग्रेस के सभी बड़े नेता शामिल होंगे, हमारी सरकार ने जो 5 सालों में काम किया चाहे वह महिला ,पुरुष, अनुसूचित जाति जनजाति, किसी भी वर्ग के लिए हो सबके लिए हमारी सरकार ने काम किया है. ऐसा कोई वर्ग नहीं है जिसके लिए कांग्रेस ने काम न किया हो.
राहुल गांधी का समर्थन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पलटवार
राहुल गांधी का समर्थन करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है ,कि भारत देश एक परिवार की तरह है ,यहां विभिन्न वर्ग जाति के लोग निवास करते हैं , सभी भाईचारे के साथ रहते हैं,लेकिन भारतीय जनता पार्टी इस पर हिंसा फैलाने का काम कर रही है. भारतीय जनता पार्टी भारत को तोड़ने का काम कर रही है .
धर्मजीत सिंह के भाजपा प्रवेश को लेकर मुख्यमंत्री का बयान
धर्मजीत सिंह के भाजपा प्रवेश को लेकर कहा है ,कि धर्मजीत सिंह के ऊपर से लोरमी के जनता का विश्वास उठ गया है अब नई सीट खोज रहे हैं,पहले कांग्रेस में थे उसके बाद जोगी कांग्रेस में और अब भाजपा में प्रवेश कर रहे हैं, धर्मजीत सिंह अपने बुढ़ापे को संभालने का काम कर रहे हैं.
जनता के ऊपर कांग्रेस के भरोसे को लेकर
जनता के भरोसे को लेकर रहेगी जनता का भरोसा 2018 में भी भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ था, और और अभी जितने भी चुनाव हुए चाहे उपचुनाव हुए हो या नगरी निकाय चुनाव सभी का भरोसा कांग्रेस के ऊपर था और आगे भी रहेगा.