छत्तीसगढ़
रेलवे सुरक्षा बल ने ट्रेन में गांजा तस्करी के मामले में 2 आरोपी को किया गिरफ्तार
बिलासपुर। रेलवे सुरक्षा बल ने ट्रेन में जांच के दौरान चूल्हा व गैस सिलिंडर लेकर यात्रा करने वाले व गांजा तस्करी के मामले में 2 आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी से जब्त गांजे की कीमत 80 हजार रुपये बताई जा रही है।
रेलवे सुरक्षा बल ने हीराकुंड एक्सप्रेस से मुंगेली निवासी नीलकंठ मनहर को भरा गैस सिलेंडर और चूल्हा लेकर सफर करते पकड़ा। वही ओड़िसा से गांजा लेकर मध्यप्रदेश दमोह जा रहे दमोह निवासी दयाराम लोधी को गिरफ्तार कर उससे 4 किलो गांजा जब्त किया जिसकी कीमत 80 हजार रुपये बताई जा रही है।