जनता के लिए रोक दी रेल अडानी के लिए “आल इज वेल”- राजू साहू

सुकमा @ बालकराम यादव। बुधवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी एवं नगर कांग्रेस कमेटी सुकमा के द्वारा केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा ट्रेनों के लगातार परिचालन बंद करने के विरोध में “रेल रोको आंदोलन” का ज्ञापन राष्ट्रपति के नाम से सुकमा संयुक्त कलेक्टर को सौपा गया। ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ से चलने वाली 6600 से अधिक ट्रेन रद्द करने के विरोध में यह आंदोलन चलाया जा रहा है।

सुकमा नगरपालिका अध्यक्ष जगन्नाथ राजू साहू ने बताया की त्यौहारों के बीच बार-बार रद्द की जा रही पैसेंजर ट्रेनों, बेतहाशा बढ़ते किरायों और बुजुर्गों, छात्रों आदि को मिलने वाली रियायतों को खत्म कर, भारतीय रेलवे के निजीकरण के षडयंत्र के खिलाफ छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर प्रदेश भर में “रेल रोको आंदोलन” जारी है।

बार-बार ट्रेनें रद्द कर भारतीय रेलवे पर जनता के मन में अविश्वास पैदा कर, रेलवे के निजीकरण करने के ‘मोडानी’ सरकार का षडयंत्र हम कभी कामयाब नहीं होने देंगे। इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष महेश्वरी बघेल,नगरपालिका सुकमा अध्यक्ष राजू साहू,नगर कांग्रेस अध्यक्ष शेख सजार,प्रदेश योग आयोग सदस्य राजेश नारा,प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव दुर्गेश राय,कोया समाज जिला अध्यक्ष वेको हूंगा,जिला कांग्रेस कमेटी सुकमा महामंत्री शेख गुलाम मूर्तजा,सुकमा ब्लॉक अध्यक्ष सुनील यादव,रामसूख यादव,हरी सेठिया,युवा कांग्रेस प्रदेश महा सचिव सुनील यादव,युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष समीर खान,जनपद सदस्य,गीता कवासी,विनोद पेद्दी,गीता यादव,रिंकू दास,सूर्य प्रकाश कोरी,शेख सादिक़,सोमियल टुडू आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version