25 टन सरिया लूटपाट मामले में रायगढ़ पुलिस दबिश देकर 3 आरोपियों को दबोचा
रायगढ़। 25 टन सरिया लूटपाट मामले में रायगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने झारखंड, ओड़िशा में दबिश देकर 03 आरोपियों को दबोचा है। धरमजयगढ़ पुलिस और साइबर सेल की टीम ने लूटपाट के साजिशकर्ता और सरिया खरीदने वाले हार्डवेयर व्यवसायी को पकड़ा है।
जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम द्वारा ट्रक ड्राइवर से हुई लूटपाट में शामिल मुख्य साजिशकर्ता उसके एक साथी और चोरी की संपत्ति के खरीदार हार्डवेयर व्यवसायी को गिरफ्तार किया गया है जिनसे लूट का 21 टन सरिया घटना में प्रयुक्त ट्रैक्टर, ऑल्टो कार, 02 मोटरसाइकिल, 03 मोबाइल और लूटपाट में बंटवारे की रकम करीब ₹5000 बरामद किया गया है। आरोपियों को डकैती के अपराध में धरमजयगढ़ पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।
बता दें चार अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा अपनी कार को ट्रक के आगे अडा कर ट्रक से ड्रायवर को उतार कर मारपीट करते हुये उसके मोबाईल को छीन कर फेंक दिये, फिर मारते-पीटते अपने साथ काला कलर के कार में हाथ, आंख में पट्टी बांधकर ले गये और सरिया से भरा ट्रक को लूट पीछे-पीछे लाये। आरोपियों द्वारा लगातार 4-5 घण्टा चलने के बाद एक सुनसान जंगल में कमरे में बंधक बनाकर दिनभर रखे रहे और 23 जून की रात्रि करीब 09:15 बजे करमडीह ओड़िशा में रोड किनारे उनके आंखो में पट्टी बांधकर छोड़े, कुछ देर बाद लूट हुआ। खाली ट्रक क्रमांक को लेकर आए और भाग जाओ वरना मारकर फेंक देगे कहकर धमकी देकर भाग गये।