राहुल गांधी 2 सितंबर को आयेंगे राजधानी रायपुर दौरे पर

रायपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष एवं सांसद राहुल गांधी 2 सितंबर को अपने एकदिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर आ रहे हैं। राहुल गांधी राजधानी रायपुर में आयोजित युवा सम्मेलन को संबोधित करेंगे। माना जाता है कि युवा मतदाता छत्तीसगढ़ प्रदेश में किसी भी पार्टी की जीत या हार का गणित बदल सकते हैं।

प्रदेश में दो माह बाद विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, जिसे देखते हुए छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस की नजर यूथ वोट बैंक पर टिकी हुई है। वर्तमान में प्रदेश में करीब 48 लाख यूथ वोटर हैं जिनकी उम्र 18 से 30 साल के बीच है। सबसे बड़ी बात यह किया है कि छत्तीसगढ़ में फर्स्ट टाइम वोट करने वाले यूथ मतदाताओं की संख्या लगभग 4.50 लाख के आसपास है , इसलिए सत्ताधारी पार्टी युद्ध स्तर पर फर्स्ट टाइम वोटर पर फोकस कर रही है। युवाओं का दिल जीतने की पूरी कोशिश भूपेश बघेल कर रहे हैं और युवाओं को लेकर बेरोजगारी भत्ता सहित कई योजनाएं चला रहे हैं। रायपुर में होने वाली राहुल गांधी की सभा भी इसी रणनीति का हिस्सा है।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस की पूरी रणनीति है कि राष्ट्रीय नेताओं की सभा छत्तीसगढ़ में ज्यादा से ज्यादा आयोजित की जाए। राहुल गांधी को लेकर ना सिर्फ छत्तीसगढ़ में बल्कि भारत में युवाओं का क्रेज बरकरार है। इसलिए राहुल गांधी सीधे युवा सम्मेलन में युवाओं से बातचीत करेंगे, इससे पहले लेह में भी राहुल गांधी ने युवाओं से बात की थी और अब छत्तीसगढ़ की बारी है। जहां मुख्यमंत्री बघेल का पूरा फोकस विधानसभा चुनाव 2023 है, वहीं राहुल गांधी का पूरा फोकस लोकसभा चुनाव 2024 है।

Exit mobile version