राघव मंदिर व गायत्री परिवार ने दंतेवाड़ा विधायक को दिया गया आमंत्रण

रिपोर्टर : किशोर कुमार रामटेके

किरंदुल। पूरे देश विदेश के समस्त सनातनियों की तरह लौह नगरी किरंदुल के समस्त नगरवासी बड़ी आतुरता से अयोध्या के भव्य एवं दिव्य नवनिर्मित मन्दिर में रामलला जी के प्राण प्रतिष्ठा की शुभ घड़ी की प्रतीक्षा कर रहे हैं। आगामी पौष शुक्ल द्वादशी, विक्रम संवत 2080, सोमवार, दिनांक 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम रामचन्द्र जी के बाल रूप नूतन विग्रह को विराजित करके प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी।

इस शुभ अवसर पर बैलाडीला देवस्थान समिति व गायत्री परिवार किरंदुल के तत्वाधान में सर्व सनातन समाज किरंदुल के सहयोग से 19 जनवरी से 22 जनवरी तक शोभायात्रा, संगीतमय श्रीराम कथा, भजन संध्या, रामचरित मानस सुंदरकांड पाठ, हवन, भंडारा, महादीप यज्ञ, महाआरती का भव्य आयोजन किया गया है। इस अवसर पर राघव दरबार मे काशी की अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कथा वाचिका देवी ऋचा मिश्रा की अमृत वाणी से तीन दिवसीय राम कथा का आयोजन किया जाएगा। उक्त कार्यक्रमों का आमंत्रण समस्त नगरपरिवार को रामभक्तों द्वारा घर-घर जाकर दिया जा रहा है।

इसी परिप्रेक्ष्य में बैलाडीला देवस्थान समिति राघव मन्दिर एवं गायत्री परिवार किरंदुल के पदाधिकारियों, सर्व सनातन समाज के धर्मपाल मिश्रा, शैलेन्द्र सिंह, राजेन्द्र यादव, रवीश तिवारी, कामता प्रसाद डेहरिया द्वारा दंतेवाड़ा विधायक चैतराम अटामी को उनके निवास जाकर आमन्त्रित किया गया। सर्व सनातन समाज के पदाधिकारियों, सदस्यों द्वारा नगर को सजाने की व्यापक तैयारियां की जा रही है।

Exit mobile version