सड़क दुर्घटना से बचाव के लिए आवारा मवेशियों में लगाया गया रेडियम बेल्ट व ईयर टैगिंग
जांजगीर चांपा @ मनोज शर्मा। कलेक्टर के निर्देश पर जिले में सुचारू आवागमन हेतु प्रमुख मार्गों पर बैठे या विचरण कर रहे पशुओं को रेडियम बेल्ट एवं टैगिंग किया जा रहा है। पशु चिकित्सा सेवाएं विभाग के उप संचालक डॉ. ए एल सिंह ने बताया कि जांजगीर-चाँपा के प्रमुख मार्गाे जैसे नेशनल हाईवे, स्टेट हाईवे पर बैठे, विचरण कर रहे पशुओं की शतप्रतिशत ईयर टैगिंग कर आईनाफ पोर्टल में इंद्राज करने के साथ–साथ उन पशुओं के गले में रेडियम बेल्ट लगाने का कार्य संचालक पशु चिकित्सा सेवायें रायपुर एवं कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन में पशुधन विकास विभाग द्वारा गति से किया जा रहा है।
उक्त कार्य हेतु जिले के समस्त विकासखंड प्रभारियों एवं मैदानी अम्लों के कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है। जिसके तारतम्य में लगभग 180 पशुओं में ईयर टैगिंग कर उक्त पशुओं के गले में रेडियम बेल्ट लगाया गया। पशुधन विकास विभाग के उपसंचालक ने जिले के ग्रामीणों से अनुरोध किया है कि उक्त कार्यों में विभागीय अमले को सहयोग प्रदान करें। ताकि शतप्रतिशत पशुओं में ईयर टैगिंग कर रेडियम बेल्ट लगाया जा सके। इससे सड़क दुर्घटना की संभावना को रोकने में पहल की जा सके।