कलेक्टर के निर्देश पर जनदर्शन प्रकरण का हुआ त्वरित निराकरण
पेंशन प्रकरण निराकृत होने पर प्रधान पाठक ने जिला प्रशासन का जताया आभार
गरियाबंद। कलेक्टर दीपक अग्रवाल के पहल से जनदर्शन के आवेदन के त्वरित निराकरण के फलस्वरूप सेवानिवृत्त प्रधान पाठक बलीराम साहू को पेंशन सत्वों का लाभ मिल गया है। उनका पेंशन प्रकरण निराकृत कर पेंशन अदायगी आदेश पीपीओ सहित सेवानिवृत्ति सह उपादान जीपीओ से लाभान्वित कर दिया गया है।
कलेक्टर की पहल से अब प्रधान पाठक को नियमित रूप से मासिक पेंशन की राशि प्राप्त हो सकेगी। जनदर्शन में दिए आवेदन के त्वरित निराकरण से प्रधान पाठक ने कलेक्टर एवं जिला प्रशासन का आभार जताया है। जिला कोषालय अधिकारी पीसी खल्को ने बताया कि प्रधान पाठक का पेंशन प्रकरण प्रक्रियाधीन था। इसमें आवश्यक पहल करते हुए प्रकरण के निराकरण के लिए आवश्यक प्रक्रिया को पूर्ण करते हुए उन्हें पेंशन सत्वों का लाभ दिला दिया गया है।
दरअसल प्रति सप्ताह संयुक्त जिला कार्यालय में आयोजित होने वाले जनदर्शन में कलेक्टर के समक्ष प्राथमिक शाला कोलिहाटांड के सेवानिवृत्त प्रधानपाठक बलीराम साहू ने पेंशन सत्वों का लाभ नहीं मिलने से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किया था। उन्होंने सेवानिवृत्ति की राशि सहित पेंशन लाभ दिलाने आवेदन किया था। कलेक्टर ने आवेदन पर गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए मामले के त्वरित निराकरण के निर्देश जिला कोषालय अधिकारी को दिए थे। कलेक्टर के निर्देश पश्चात जिला कोषालय अधिकारी द्वारा पेंशन प्रकरण के निराकरण के लिए आवश्यक कार्यवाही करते हुए उनका पेंशन सहित उपादान राशि का भुगतान कर दिया गया है।