बेमेतरा। 24 घंटे के भीतर मोटर सायकल चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार। बेमेतरा पुलिस की अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही।
बेरला पुलिस की त्वरित कार्यवाही। पूर्व में भी चोरी के प्रकरण में जा चुका है जेल। सुनील जैन निवासी बेरला थाना पहुंचकर स्कूटी चोरी होने की शिकायत की। जिस पर पुलिस ने चोर की पता तलाश जारी की 24 घंटे के अंदर चोर को पुलिस पकड़ने में कामयाब हो गई। आरोपी बारगांव निवासी घनश्याम यादव को जो की स्कूटी चोरी कर अपने गांव ले गया था जिसे थाना बेरला ने स्कूटी के साथ पड़कर थाना बेरला लाकर कार्रवाई करते न्यायालय मे पेश किया।