पीडब्ल्यूडी प्रशासन मौन, सड़क एवं पुल की हालत गंभीर, डबरी का रुप ले रही सड़क

सुकमा @ बालक राम यादव। जिला मुख्यालय से सुकमा और दंतेवाड़ा को जोड़ने वाली सड़क पर पुल निर्माण हुईं, जहां पुल के पास के मकान मालिक ने मिट्टी डालकर बाउंड्री वॉल निर्माण कर दिया, जिसके कारण पुल से होकर बहने वाली पानी ओवरफ्लो होकर सड़क पर ही जमा होकर रहीं हैं। और दुसरी छोर सड़क के ऊपर से बहने से सड़क की हालत जर्जर हो चुकी है। सड़क डबरी का रुप ले रही है। जिससे आवाजाही करने वाले को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कभी भी पुल ढह जाने की संभावना बनती हुई है। और आवाजाही बाधित हो सकती है। पीडब्ल्यूडी जिला प्रशासन देखते हुए भी मौन नजर आ रही है।

पुल का निर्माण कई दशक पहले निर्माण हुईं हैं। दरअसल पुल नवनिर्माण होती तो अभी तक ढह गई होती आप को बता दें इस सड़क मार्ग से होते हुए मंत्री कलेक्टर से लेकर उच्च अधिकारियों की रोजाना आवाजाही होती लेकिन किसकी जिम्मेदारी है। या कौन और किसके दबाव से बाउंड्री वॉल को तोड़कर पुल से बहने वाली पानी बहने के लिए मार्ग बनाने से रोका जा रहा है। जिम्मेदार अगर इस प्रकार अनदेखी नहीं करते तो सड़क पर पानी जमा नहीं होती और पानी उनकी मार्ग से बही होती। ऐ कैसी लापरवाही बरती जा रही है। पुल सड़क निर्माण होती है। और सड़क पुल की गुणवत्ता निर्माण होती है। तभी यही कहतीं हैं जनता विकास की धारा बह रही है। लेकिन गुणवत्ता सड़क को गुणवत्ताहीन करने में लगे हैं जिम्मेदार अधिकारी ऐ कैसी अनदेखी हो रही है।

पुल से पानी बहने का मार्ग जल्दी दुरुस्त किया जाएगा – एस डी ओ विजय शर्मा

उक्त समस्या को लेकर सुकमा संवाददाता ने पीडब्ल्यूडी अधिकारी एस डी ओ विजय शर्मा को शिकायत की गई थी। उन्होंने कहा कि इससे पहले वहां पर पानी भराव नहीं हो रही थी। लेकिन मिट्टी डालकर बाउंड्री वॉल निर्माण किया गया है। जिससे पुल का पानी बहने का मार्ग नहीं है। जिससे सड़क पर पानी जमा हो रही है। पांच से छः दिन में जेसीबी मशीन से मार्ग निर्माण किया जाएगा लेकिन अभी शिकायत करके एक महिना से अधिक हो चुकी है। किसी तरह पानी बहने की मार्ग निर्माण नहीं किया गया है।

Exit mobile version