ट्रक चोरी करने वाला पंजाब का अंतर्राज्यीय आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। ट्रक चोरी करने वाले पंजाब के अंतर्राज्यीय आरोपी को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने आरोपी के पास से कब्जे से चोरी की ट्रक को जब्त किया है।

मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी विकास ऐशानी ने ट्रांसपोर्ट नगर खमतराई पास सर्विस रोड में खड़े ट्रक की चोरी होने थाना खमतराई में रिपोर्ट दर्ज कराया। जिस पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 533/23 धारा 379 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

इस दौरान एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना खमतराई पुलिस की संयुक्त टीम ने ट्रक को सरायपाली में देखा और ट्रक का लगातार पीछा व घेराबंदी कर अंततः आरोपी को पकड़ा गया। पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपना नाम हरविंदर सिंह निवासी गुरदासपुर पंजाब का होना बताने के साथ ही ट्रक चोरी करना कबूल कर लिया ।

Exit mobile version