गरियाबंद @ लोकेश्वर सिन्हा। गरियाबंद विकासखण्ड के अंतर्गत नक्सल प्रभावित क्षेत्र ग्राम पंचायत दर्रीपारा में आज जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। यहां हितग्राहियों को शासन की विभिन्न योजनाओं से सीधा लाभ पहुंचाया गया। इस शिविर में ग्राम पंचायत दर्रीपारा व आसपास के ग्राम पंचायतो के ग्रामीणों ने उत्साह से भाग लिया। शिविर में ग्रामीणों से कुल 209 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से अधिकांश आवेदनों का निराकरण मौके पर किया गया तथा शेष आवेदनों का निराकरण समय-सीमा में करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही शिविर में वन अधिकार प्रमाण पत्र का वितरण किया गया।
इस अवसर पर कलेक्टर प्रभात मलिक ने कहा कि शासन के मंशा अनुरूप जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जाता है। दूरस्थ अंचल के लोग जिला कार्यालय नहीं पहुंच पाते हैं। शिविर के माध्यम से उनके आवेदनों एवं समस्याओं पर त्वरित निराकरण करने का प्रयास किया जाता है। शिविर में जिला स्तर के सभी अधिकारी पहुंचकर योजनाओं की जानकारी देते हुए ग्रामीणों को लाभ लेने की अपील करते है। कलेक्टर ने सभी विभागों के अधिकारियों से शिविर में आए आवेदनों की जानकारी ली और कहा कि जहां तक संभव हो सभी आवेदनों का निराकरण शिविर स्थल पर करें।
शिविर में कलेक्टर ने सरपंच एवं सचिवों को निर्देशित करते हुए कहा कि पेंशन एवं राशन कार्ड के छुटे हुए पात्र हितग्राहियों के प्रकरणो को गंभीरता से लेकर स्वीकृति दिलाने कहा। इसी प्रकार प्रत्येक गांवों के स्कूल व आंगनबाड़ी केन्द्रों में बिजली, पानी, गैस चुल्हा सहित आवश्यक मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराये और गांवों के निर्माण कार्य को यथाशीघ्र पूरा कराने का निर्देश दिए गए। इस अवसर पर जिला पंचायत, जनपद उपाध्यक्ष, जनपद सदस्य, ग्राम पंचायत दर्रीपारा की सरपंच सुनीता ध्रुव सहित आसास के पंचायत प्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।