गरियाबंद @ लोकेश्वर सिन्हा। गरियाबंद के राजिम विधान सभा में भाजपा के घोषित प्रत्याशी रोहित साहू का विरोध जारी है। प्रत्याशी बदलने की मांग को लेकर लगातार गुपचुप बैठको के बीच आज सनातन रक्षा मंच के आड़ में असंतुष्ट दर्जन भर बड़े नेताओं के नेतृत्व में सिरकट्टी आश्रम में सैकड़ों कार्यकर्ता जुटे। हैरानी की बात है कि आज की यह भिड़ भाजपा के परिवर्तन यात्रा में नजर आई भिड़ से भी ज्यादा थी।
प्रदेश के बड़े नेता और केंद्रीय नेतृत्व ने घोषित चेहरे को बदलने से साफ इंकार कर चुके हैं, लेकिन असंतुष्ट दल को आज भी विश्वास है कि उनकी मांगे मान ली जाएगी। नेताओं की दलील है कि वे ऐसा कर के बगावत नही कर रहे बल्कि जायज मांगे मनवाने अड़े हुए हैं।आरोप है की घोषित प्रत्याशी रोहित साहू जोगी कांग्रेस से महज 18 माह पहले पार्टी ज्वाइन किया और उसे भाजपा का चेहरा बना दिया गया है।जबकि पार्टी में कई ऐसे जनाधार वाले पुराने व कर्मठ कार्यकर्ता मौजूद है जो टिकट के सच्चे हकदार थे। बहरहाल उपजे इस असंतोष का आला कमान के पास कोई उपचार नही, लेकिन भाजपाइयों का यह बगवाती तेवर कांग्रेस के लिए जरूर संजीवनी का काम करेगी।