निराश्रित गौवंश को गौशालाओं में सुरक्षित कराएं : डॉ सोनवणे

सीएम हेल्पलाइन की 50 दिन से अधिक की शिकायतों का प्राथमिकता से निराकरण करें

रिपोर्टर : सुभाष मिश्रा

रीवा। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ सौरभ सोनवणे ने कहा कि जिले में खुले में घूम रहे निराश्रित गौवंशों को गौशालाओं में सुरक्षित कराएं। जिन गौशालाओं का निर्माण पूरा हो गया है उनका गौसंवर्धन बोर्ड में पंजीयन कराकर गौवंश को रखना सुनिश्चित करें। जिले की प्रमुख सड़कों तथा हाईवे के किनारे के बड़े गांव में शासन की योजना के अनुसार गौठान का निर्माण कराएं। इनमे रखने वाले पशुओं के लिए गौसंवर्धन बोर्ड से चारे और भूसे की राशि दी जाएगी। सभी एसडीएम गौशालाओं के संचालन की नियमित समीक्षा करें। गौशालाओं में बिजली, पानी, चारा-भूसा तथा गौवंश के उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित करें। निराश्रित गौवंश को सड़कों से हटाने के लिए लगातार अभियान चलाएं।

बैठक में डॉ सोनवणे ने कहा कि सभी एसडीएम प्रत्येक मंगलवार को सुबह 11 बजे से जन सुनवाई का आयोजन करें। इनमें विकासखण्ड स्तर के सभी प्रमुख अधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करें। शिक्षा, पशुपालन, महिला एवं बाल विकास विभाग, श्रम, राजस्व, ग्रामीण विकास विभाग, खाद्य विभाग तथा अन्य विभागों के कार्यों की इसमे समीक्षा भी करें। डॉ सोनवणे ने कहा कि सभी अधिकारी सीएम हेल्पलाइन में जून माह की शिकायतों तथा 50 दिन से अधिक की शिकायतों का प्राथमिकता से निराकरण करें। गत सप्ताह राजस्व विभाग में 399, ऊर्जा विभाग में 248, पीएचई में 375, गृह विभाग में 256 तथा ग्रामीण विकास विभाग में 206 आवेदनों का निराकरण किया गया। इस सप्ताह 20 तारीख को रैंकिंग जारी होने से पहले लगातार प्रयास करके सीएम हेल्पलाइन के आवेदनों का निराकरण कराएं। स्वास्थ्य विभाग, महिला व बाल विकास विभाग, पीएचई, खाद्य विभाग तथा वित्त विभाग में अभी भी बड़ी संख्या में आवेदन पत्र लंबित हैं। इनका विशेष प्रयास करके निराकरण कराएं।

बैठक में डॉ सोनवणे ने कहा कि आगामी त्यौहारों में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के साथ कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए उचित प्रबंध करें। कार्यपालन यंत्री लोकनिर्माण विभाग घोघर में चल रहे सड़क और नाली निर्माण के कार्य को इस तरह से व्यवस्थित कर लें कि 17 जुलाई को मुहर्रम का जुलूस ठीक से निकल सके। सभी एसडीएम भी अपने-अपने अनुभाग में त्यौहारों के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी वर्षा जनित रोगों से बचाव एवं उपचार के लिए आवश्यक प्रबंध करें। जिले और विकासखण्ड स्तर पर रैपिड एक्शन टीम तैनात रखें। डॉ सोनवणे ने खाद के वितरण, उचित मूल्य दुकानों से खाद्यान्न वितरण तथा पेंशन प्रकरणों के निराकरण के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए।

डॉ सोनवणे ने कहा कि जिले भर में एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण का महाअभियान चलाया जा रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी सभी स्कूल परिसरों में वृक्षारोपण कराएं। इसी तरह कालेज, आँगनवाड़ी केन्द्र, अस्पताल भवन तथा अन्य शासकीय भवन परिसरों में भी वृक्षारोपण कराएं। उप संचालक कृषि तथा सहायक संचालक उद्यानिकी किसानों के सहयोग से फलदार पौधे रोपित कराएं। वृक्षारोपण से जुड़ी गतिविधियों की जानकारी जिले के प्लांटेशन ग्रुप में भी अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराएं। साथ ही प्रत्येक पौधे के विवरण के साथ वायुदूत एप में वृक्षारोपण की जानकारी दर्ज कराएं। बैठक में अपर कलेक्टर सपना त्रिपाठी, सभी एसडीएम, संयुक्त कलेक्टर पीके पाण्डेय, डिप्टी कलेक्टर श्रेयस गोखले, तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version